रायपुर वनडे में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी का जादू बिखेरते हुए वनडे करियर का 53वां शतक लगाया। लगातार दो मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया—पहले वनडे में 135 रन और इस मुकाबले में 102 रन की दमदार पारी खेली। उनकी यह इनिंग न सिर्फ मैच के लिए अहम रही बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी उनके नाम कर गई।
कोहली ने सिर्फ 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ भारत में अपने ODI रन 6500 के आंकड़े तक पहुंचा दिए। वे अब भारत में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी कोहली ही हैं।
भारत में सबसे ज्यादा ODI रन
6,976 – सचिन तेंदुलकर
6,500 – विराट कोहली
4,938 – रोहित शर्मा
4,525 – एमएस धोनी
3,507 – युवराज सिंह
एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली – 84
जो रूट – 58
रोहित शर्मा – 50
केन विलियमसन – 48
स्टीव स्मिथ – 48
मैच के दौरान कोहली की क्लासिक टाइमिंग और शानदार शॉट सिलेक्शन को देखकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। इरफान पठान ने लिखा कि विराट हर पिच और हर प्लान में अपनी अलग रिदम ढूंढ लेते हैं—यही उनकी महानता है।
सबसे ज्यादा वायरल हुआ सुनील गावस्कर का रिएक्शन, जिन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा—”जब विराट कोहली हैं तो सुपरमैन की क्या जरूरत है!”
विराट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज कहा जाता है।





