छत्तीसगढ़

जंगल में घूमता रहस्यमयी बाघ आखिर कैद, कैमरे में दिखा वयस्क नर शेर—गांव में दहशत, वन विभाग अलर्ट

मोहला-मानपुर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघ की मौजूदगी का संकेत मिल रहा था। कभी पदचिह्न, तो कभी मवेशियों पर हमले से साफ था कि जंगल में एक बड़ा शिकारी घूम रहा है। अब वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरा ट्रैप में यह बाघ साफ दिखाई दिया है। डीएफओ दिनेश पटेल ने पुष्टि की कि मानपुर दक्षिण परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1080 में लगे कैमरे ने वयस्क नर बाघ की तस्वीर दर्ज की है।

कुछ दिन पहले औंधी तहसील के नवागढ़ गांव के आसपास इस बाघ की हलचल बढ़ी हुई थी। यहां उसने एक ग्रामीण की गाय का शिकार भी किया था। इसके बाद बाघ की पहचान के लिए वन विभाग ने मंगलवार को जंगल के अलग-अलग स्थानों पर तीन कैमरे लगाए थे, जो अब सफल हुए।

इलाके में बाघ की उपस्थिति से ग्रामीणों में डर का माहौल है। किसी भी खतरे से बचने के लिए वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और क्षेत्रीय वन अमले को हाई अलर्ट पर रखा है, ताकि किसी भी परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts