छत्तीसगढ़

नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर: CM साय का बयान, बिजली बिल हाफ योजना और किसानों को बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ और उससे लगे इलाकों में चल रहे एंटी-नक्सल अभियान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सुरक्षा बलों की लगातार सफलता के बाद नक्सलवाद अब अपने आखिरी चरण में है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से जवान पूरी ताकत के साथ मोर्चे पर डटे हैं, और अब नक्सलवाद “अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार होने से अभियान को मजबूती मिली है और प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री का नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प जल्द पूरा होगा।

बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि विधानसभा के पुराने भवन में हुई चर्चा के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया—हाफ बिजली बिल योजना की सीमा 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट कर दी गई है। इससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

जो उपभोक्ता इस दायरे से बाहर रह जाएंगे, उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। एक किलोवाट सोलर सिस्टम पर केंद्र से 30,000 और राज्य सरकार से 15,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इससे उपभोक्ता तीन-चौथाई लागत सब्सिडी के रूप में प्राप्त करेंगे और कुछ वर्षों में उनका लोन पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। आगे वे न केवल मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकेंगे बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर पाएंगे।

किसानों के लिए बड़ा दिन
किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने को लेकर भी मुख्यमंत्री साय ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयंबटूर से देशभर के 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ के 24 लाख 70 हजार किसानों को 494 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी किसानों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts