मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी अविनाश लवानिया को केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत की गई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र जारी कर लवानिया को तुरंत ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। वर्तमान में वे जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके अविनाश लवानिया के कार्यों की विशेष रूप से ऊर्जा क्षेत्र में सराहना होती रही है। अब वे जल्द ही नई जिम्मेदारी संभालने दिल्ली पहुंचेंगे।




