मध्यप्रदेश की सागर जिले की बेटी यामिनी मौर्य ने चीन के हांगकांग में आयोजित एशियन जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। शानदार प्रदर्शन करते हुए यामिनी ने न केवल अपना हर मुकाबला जीता, बल्कि फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद कोरिया की खिलाड़ी को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
हांगकांग में आयोजित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में कुल 18 देशों ने हिस्सा लिया था। 57 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यामिनी ने पूरे टूर्नामेंट में अपने दमदार खेल से सबका ध्यान खींचा। चारों मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद स्वर्ण पदक लेकर उन्होंने भारत का तिरंगा अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया।
इस उपलब्धि से सागर जिले में खुशी की लहर है। खेल जगत से लेकर स्थानीय लोगों तक, सभी ने यामिनी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




