जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र ओइता प्रान्त में मंगलवार को भीषण अग्निकांड हुआ, जिसकी चपेट में अब तक 170 से ज्यादा इमारतें आ चुकी हैं। आग लगने की सूचना स्थानीय नागरिक ने शाम करीब 5:45 बजे आपातकालीन सेवा को दी। राहत दलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 170 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार आग सागानोसेकी जिले के एक घने आवासीय इलाके में लगी, जहां तेज हवाओं के कारण यह देखते ही देखते तेजी से फैल गई। इस घटना में 70 वर्षीय एक व्यक्ति के लापता होने की पुष्टि हुई है, जिसकी तलाश अभी जारी है।
सागानोसेकी मछली बंदरगाह के पास स्थित यह क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा है, जिससे आग बुझाने में अतिरिक्त मुश्किलें आ रही हैं। तेज हवाओं की चेतावनी पहले ही जारी की गई थी, जिसने आग को और अधिक फैलाने में भूमिका निभाई। अग्निशमन दल लगातार जुटे हुए हैं और नुकसान का अनुमान अभी जारी है।





