खेल

भारत-बांग्लादेश महिला क्रिकेट सीरीज दिसंबर से पहले ही टली, बीसीसीआई ने भेजा पत्र

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब यह दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई की ओर से एक चिट्ठी मिली, जिसमें सीरीज को टालने की जानकारी दी गई है।

अचानक लिए गए इस फैसले की वजह का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बांग्लादेश में वर्तमान हालात और राजनीतिक उथल-पुथल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। इस सीरीज के मुकाबले कटक और कोलकाता में खेले जाने थे और यह महिला प्रीमियर लीग (WPL) से पहले एक महत्वपूर्ण तैयारी मानी जा रही थी।

अब भारतीय खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप जीतने के बाद एक लंबा ब्रेक मिल गया है। इससे पहले अगस्त में भारत-बांग्लादेश पुरुष टीम की वनडे सीरीज भी रद्द की जा चुकी है। उम्मीद है कि यह मेंस सीरीज अब अगले साल सितंबर 2026 में आयोजित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts