ग्राम कच्चे में 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सप्ताहिक कथा का आयोजन होना है। कार्यक्रम की तैयारियों को गति मिलते हुए मंगलवार को कथा स्थल पर विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने पूजा-अर्चना कर आयोजन के सफल संचालन की कामना की।
कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति के जीतेन्द्र जायसवाल, रामबाबू जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। कथा को भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए सभी व्यवस्थाएँ तेजी से की जा रही हैं।
इसी क्रम में भानुप्रतापपुर एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर और थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और मार्ग व्यवस्था को लेकर समिति के साथ विस्तृत चर्चा की।
आगामी धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह और श्रद्धा का विशेष माहौल देखा जा रहा है।





