प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे, जहां छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय डीजी/आईजीपी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में आयोजित किया जाएगा। शहर में पीएम के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियाँ चल रही हैं।
एयरपोर्ट से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (भाजपा कार्यालय) तक प्रस्तावित रोड शो के रास्ते पर 12 से अधिक स्वागत मंच तैयार किए जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ भी होंगी। फुंडहर चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी प्रस्तावित है।
हालांकि, दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाकों के बाद सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कारण पीएमओ ने रोड शो को अभी अंतिम मंजूरी नहीं दी है और संभावना है कि मार्ग को छोटा किया जाए।
सम्मेलन में करीब 300 विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, जिनमें 33 राज्यों के पुलिस महानिदेशक (DGP) और अर्धसैनिक बलों के 20 DG/ADG शामिल हैं। प्रतिभागियों के लिए 650 वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 100 सफेद इनोवा भी आरक्षित हैं। विभिन्न राज्यों से अतिरिक्त वाहन भी मंगवाए गए हैं।





