छत्तीसगढ़

PM मोदी ने की डॉ. रमन सिंह की तारीफ, कहा – लोकतंत्र को सशक्त बनाने का जीता-जागता उदाहरण हैं विधानसभा अध्यक्ष.

रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह इस बात का सशक्त उदाहरण हैं कि एक सच्चा कार्यकर्ता अपने परिश्रम, समर्पण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा से व्यवस्था को नई ऊंचाई दे सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “डॉ. रमन सिंह इस बात का बड़ा उदाहरण हैं कि एक कार्यकर्ता अपने समर्पण और मेहनत से लोकतंत्र को मजबूत बना सकता है।” उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में ऐसा कम देखने को मिलता है कि कोई व्यक्ति, जो कभी मुख्यमंत्री रहा हो, वह आज भी एक साधारण कार्यकर्ता की तरह जनता और संगठन की सेवा में लगा रहे।

हल्के-फुल्के अंदाज में मोदी ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा, “क्रिकेट में हम देखते हैं कि जो कभी कप्तान होते हैं, वे टीम में खिलाड़ी बनकर भी खेलते हैं। राजनीति में ऐसा कम होता है, लेकिन डॉ. रमन सिंह इसका अपवाद हैं। वे हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts