रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, लेकिन विमान से उतरते ही प्रधानमंत्री का राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों के प्रति आत्मीय जुड़ाव देखने को मिला।
एयरपोर्ट पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजनबाई और पद्म भूषण सम्मानित लेखक विनोद कुमार शुक्ल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। दोनों ही दिग्गज कलाकार इन दिनों अस्वस्थ हैं और उनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने तीजनबाई की बहू वेणु देशमुख से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति जानी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसी तरह उन्होंने प्रख्यात साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से भी फोन पर बातचीत की और उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली।





