छत्तीसगढ़

बस्तर में बड़ा ऑपरेशन: मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर, डिप्टी सीएम अरुण साव बोले—जल्द नक्सल मुक्त होगा देश

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा और बीजापुर जिलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस सफल अभियान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सुरक्षाबलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जवान दुर्गम जंगलों और जोखिम भरे इलाकों में लगातार अभियान चलाकर बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उनका विश्वास है कि छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरा देश जल्द नक्सलवाद से मुक्त होगा।

DVCM कैडर के नक्सली भी ढेर होने की आशंका
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में DVCM कैडर के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल सभी नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि सुरक्षाबलों की टीम अभी भी जंगल क्षेत्र में मौजूद है। टीम के लौटने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। मुठभेड़ स्थल से AK-47 और INSAS राइफल समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।

खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स पर भी बोले डिप्टी सीएम
इसी दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्राइबल गेम्स का आयोजन पहली बार हो रहा है और इसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलना राज्य के लिए गौरव की बात है। सरकार इस आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts