मध्यप्रदेश

एमपी विधानसभा का बजट सत्र 2026 घोषित, 16 फरवरी से 6 मार्च तक होंगी 12 बैठकें

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 2026 कुल 19 दिनों तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सत्र की शुरुआत 16 फरवरी 2026 से होगी और यह 6 मार्च 2026 तक चलेगा। इस दौरान सदन की कुल 12 बैठकें प्रस्तावित की गई हैं।

इस सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2026–27 का बजट पेश करेगी। बजट में विकास योजनाओं के साथ-साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर रहने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2025–26 के बजट में करीब 4.21 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, और इस बार भी बड़े फैसलों व घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है।

अधिसूचना के अनुसार, सत्र के बीच कुछ अवकाश रह सकते हैं, लेकिन निर्धारित 12 कार्य दिवसों में अहम विधेयकों, बजट प्रस्तुति और उस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बजट के बाद अनुदान मांगों पर भी सदन में बहस होगी।

यह बजट सत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार के लिए अहम माना जा रहा है, जहां विपक्ष सरकार की नीतियों और योजनाओं पर सवाल उठा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts