छत्तीसगढ़

बारसूर में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम |

जंगली पहाड़ी से भारी विस्फोटक डंप बरामद, CRPF–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 पाइप बम और IED निष्क्रिय |

नितेश मार्क/
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के थाना बारसूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्सींगबहार के समीप जंगली पहाड़ी इलाके में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया विस्फोटक डंप सुरक्षा बलों ने बरामद कर एक बड़ी नक्सली साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में जिले में लगातार चलाए जा रहे नक्सल गश्त व सर्चिंग अभियानों के तहत यह बड़ी सफलता मिली। दिनांक 13 जनवरी 2026 को IB RAR से प्राप्त सटीक एवं विश्वसनीय आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बारसूर क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन संचालित किया गया।
इस संयुक्त अभियान में Young Platoon/195 वाहिनी, Quick Action Team 195 वाहिनी एवं 111 वाहिनी, Bomb Disposal Squad तथा थाना बारसूर की सिविल पुलिस शामिल रही। अभियान का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी विक्रांत वर्मा (195 बटालियन) एवं विवेक कुमार सिंह (111 बटालियन) ने किया, जबकि समग्र अभियान का नेतृत्व अनिल कुमार सिंह, कमांडेंट 195 बटालियन द्वारा किया गया।
सघन तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की, जिसमें
03 पाइप बम (प्रत्येक का वजन लगभग 10 किलोग्राम),
01 प्रेशर कुकर IED (लगभग 5 किलोग्राम),
04 खाली प्रेशर कुकर शामिल हैं।
बरामद समस्त विस्फोटक सामग्री को Bomb Disposal Squad द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत सुरक्षित रूप से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों को संभावित बड़े नुकसान से बचा लिया गया।
यह सफल कार्रवाई आसूचना एजेंसियों, CRPF इकाइयों और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतरीन समन्वय का प्रमाण है और क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियानों की दिशा में एक बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts