छत्तीसगढ़

क्रूरता की हदें पार: 56 गौवंश की अवैध तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार | जंगल मार्ग से बूचड़खाने ले जाते पकड़े गए |

नितेश मार्क /रिपोर्ट
दंतेवाड़ा जिले में गौवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल उयके एवं गौवंश तस्करी रोकथाम नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक नसरूल्लाह सिद्धीकी के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गौवंश की तस्करी कर रहे 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 09 जनवरी 2026 को गौ-रक्षक टीम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर लाल, सफेद व काले रंग के कृषक पशु बैलों को लाठी से पीटते हुए करीबदर, मरकाटोला, बेनूर, मालेवाही, बारसूर, नागूल, मड़से, पनेड़ा, गुमड़ा, बालूद, मटेनार एवं अरनपुर के जंगल-पहाड़ी रास्तों से होते हुए कत्ल हेतु मुलगू की ओर ले जा रहे हैं।
सूचना की तस्दीक हेतु दंतेवाड़ा पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम मटेनार गौठान के पास पहुंची, जहां 05 व्यक्ति 56 गौवंशों को बेरहमी से मारते-पीटते जंगल की ओर हांकते पाए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम इस प्रकार बताए—
महेश मुराम, पिता स्व. सोमा मुरामी, उम्र 20 वर्ष
संतोष मुरामी, पिता बुधराम मुरामी, उम्र 19 वर्ष
बसंत मुरामी, पिता मनकू मुरामी, उम्र 22 वर्ष
(तीनों निवासी नागूल)
राजू हेमला, पिता मंगड़ु हेमला, उम्र 50 वर्ष, निवासी मड़से
विजय कुमार नागेश, पिता मेहत्तर राम नागेश, उम्र 36 वर्ष, निवासी पनेड़ा
(सभी थाना गीदम क्षेत्र के निवासी)
कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध करना पाया गया। मौके पर बरामद 56 गौवंशों का पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा कार्यालय दंतेवाड़ा से चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसके पश्चात उन्हें गौ-रक्षक सुनील जोशी, बालूद स्थित गौठान को भोजन एवं सुरक्षा हेतु सुपुर्दनामा में सौंपा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना दंतेवाड़ा अपराध क्रमांक 07/2026 अंतर्गत धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजेश कुमार, गुरुवंता बर्गे, प्र.आर. 72 बुधरू कड़ती, आरक्षक 553 मुन्ना अटामी, 916 सतीश यादव एवं 91 प्रमोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts