
नितेश मार्क/रिपोर्ट
दंतेवाड़ा/गीदम।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम के तहत गीदम आईटीआई में नव मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में युवाओं और विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा राहुल असरानी ने युवाओं को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों एवं निर्धारित समय-सीमा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार, मित्रों एवं आसपास के पात्र नागरिकों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें।
राहुल असरानी ने कहा कि “लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। देश के भविष्य के निर्माण में युवा वर्ग की भागीदारी सबसे अहम भूमिका निभाती है।”
इस जागरूकता अभियान में भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेन्द्र निर्मलकर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नितेश अधिकारी एवं विशेष सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में लोकतांत्रिक जिम्मेदारी को लेकर उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।




