



खेल के मैदान में दिखा जोश और सम्मान |
नितेश मार्क/–
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी 2026।
जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में अमर शहीद जवानों की स्मृति को नमन करते हुए दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत “शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग” का भव्य शुभारंभ किया गया। यह टूर्नामेंट शहीदों के बलिदान को स्मरण करने के साथ-साथ खेल भावना, आपसी समन्वय और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने का सशक्त प्रयास है।
शुभारंभ अवसर पर उपमहानिरीक्षक पुलिस कमलोचन कश्यप , पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयंत नाहटा ने माता दंतेश्वरी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं अमर शहीद जवानों के नामपटल पर पुष्पांजलि अर्पित कर लीग का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने, हार-जीत को खेल का अभिन्न हिस्सा मानने और निरंतर आगे बढ़ते रहने का प्रेरक संदेश दिया तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
32 टीमों की सहभागिता, 75 हजार का प्रथम पुरस्कार
इस प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग में जिले की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें प्रत्येक थाना क्षेत्र से स्थानीय दो टीमें, जिला पुलिस, सीएएफ, प्रशासन, केंद्रीय पुलिस बल, पत्रकार एवं जनप्रतिनिधियों की टीमें शामिल हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 75,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50,000 रुपये के साथ-साथ बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ द सीरीज के आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
यह लीग 15 से 25 जनवरी 2026 तक चलेगी। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका आनंद जिले के आम नागरिक भी ले सकेंगे।
पहले दिन रोमांचक मुकाबले
शुभारंभ दिवस पर पहला मैच पुलिस प्रशासन बनाम दंतेवाड़ा प्रेस क्लब के मध्य खेला गया।
इसके पश्चात टूर्नामेंट का पहला प्रतिस्पर्धी मैच दंतेवाड़ा ए बनाम मलेवाही बी के बीच हुआ, जिसमें दंतेवाड़ा ए ने 131 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में मलेवाही बी की टीम 56 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सचिन मसीह रहे, जिन्होंने 50 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी झटके।
दूसरे मैच में गीदम बी बनाम कुआकोंडा बी (मेलवाड़ा) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें गीदम बी ने 113 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। आशीष को 35 रन और 2 विकेट के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन का अंतिम मुकाबला दंतेवाड़ा ए बनाम गीदम बी के बीच खेला गया, जिसमें दंतेवाड़ा ए ने शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में वेदांत गुप्ता ने 4 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच बने।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे अधिकारी और क्रिकेट प्रेमी
इस अवसर पर नगर उप पुलिस अधीक्षक नसरूल्ला सिद्दकी, उप पुलिस अधीक्षक गोविंद दीवान, उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले, उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुम्भकार, रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल, थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक विजय पटेल, थाना प्रभारी दंतेवाड़ा निरीक्षक धनंजय सिन्हा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, क्रिकेट प्रेमी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
शौर्य, सम्मान और खेल भावना का यह संगम दंतेवाड़ा में नई ऊर्जा और एकता का संदेश दे रहा है।



