तखतपुर: नगर में प्रशासनिक लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। नगर पालिका तखतपुर क्षेत्र के गौठान के पास खुले मैदान में बड़ी मात्रा में एक्सपायर हो चुके सॉफ्ट ड्रिंक्स के छोटे पैकेट असुरक्षित तरीके से फेंक दिए गए हैं। इससे आसपास घूमने वाले गौवंश की सेहत पर सीधा खतरा पैदा हो गया है और पशु प्रेमियों में भारी नाराजगी है।
गाय-बछड़े खा रहे एक्सपायरी पैकेट
स्थानीय लोगों के मुताबिक खुले में पड़े इन पैकेटों को गाय और बछड़े खा रहे हैं। केमिकल युक्त और एक्सपायरी सामग्री पशुओं के पाचन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे बीमारी फैलने या मौत तक की आशंका बनी हुई है। पशु प्रेमियों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
पर्यावरण नियमों की अनदेखी
जानकारी के अनुसार, यह एक्सपायर्ड माल न तो संबंधित कंपनी को लौटाया गया और न ही नियमानुसार नष्ट किया गया। खाद्य और पेय पदार्थों को इस तरह खुले में फेंकना ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का खुला उल्लंघन है, जिससे जमीन और आसपास के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच सकता है।
रोज कचरा डंप, फिर भी कार्रवाई नहीं
चौंकाने वाली बात यह है कि नगर पालिका के कर्मचारी रोज इसी स्थान पर शहर का कचरा डंप करने आते हैं, इसके बावजूद इस गंभीर समस्या पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे नगर प्रशासन की निगरानी व्यवस्था और जवाबदेही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पशु प्रेमियों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
घटना के बाद पशु प्रेमी, गौ रक्षक और स्थानीय नागरिकों में गुस्सा है। उनका कहना है कि यह लापरवाही गौवंश के साथ क्रूरता के समान है। उन्होंने मांग की है कि
एक्सपायर्ड सामग्री को तुरंत हटाया जाए,
जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो,
और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी व्यवस्था बनाई जाए।
अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषियों पर कार्रवाई करता है या नहीं।





