अगर आपको पुराने BlackBerry के फिजिकल कीबोर्ड वाले फोन पसंद थे, तो आपके लिए एक दिलचस्प खबर है। Clicks Technology ने नया स्मार्टफोन “Communicator” लॉन्च किया है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो दो फोन इस्तेमाल करते हैं। यह फोन दिखने में काफी हद तक ब्लैकबेरी जैसा है, लेकिन इसमें आज के समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं।
सेकेंड फोन के तौर पर डिजाइन
Clicks Communicator को मुख्य फोन के बजाय सेकेंडरी डिवाइस के रूप में पेश किया गया है। इसमें Facebook, Instagram या गेम्स जैसे ध्यान भटकाने वाले ऐप्स नहीं मिलेंगे। इसकी जगह Gmail, WhatsApp, Telegram और Slack जैसे जरूरी ऐप्स दिए जाएंगे, ताकि ईमेल, मैसेजिंग और ऑफिस वर्क आसान हो सके। फिजिकल कीबोर्ड होने से टाइपिंग तेज और सटीक होगी और स्क्रीन पर ज्यादा स्पेस भी मिलेगा।
सिग्नल लाइट और “प्रॉम्प्ट की” की खासियत
इस फोन का सबसे अलग फीचर है साइड में दी गई सिग्नल लाइट, जो अलग-अलग नोटिफिकेशन के लिए जलती है। यूजर इसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके साथ “प्रॉम्प्ट की” नाम का एक खास बटन मिलेगा, जिससे वॉइस मैसेज भेजना और तुरंत नोट्स बनाना आसान हो जाएगा।
पुरानी-नई टेक्नोलॉजी का शानदार मेल
Communicator में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आज के ज्यादातर फोन से गायब हो चुके हैं—जैसे 3.5mm हेडफोन जैक, फिजिकल सिम ट्रे, 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और एयरप्लेन मोड के लिए अलग फिजिकल स्विच।
इसके अलावा फोन में 4000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 256GB स्टोरेज, Android 16 और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। यूजर चाहें तो फोन का बैक पैनल भी खुद बदल सकते हैं।
कीमत
अर्ली बायर्स के लिए इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) रखी गई है, जबकि सामान्य यूजर्स को यह फोन 499 डॉलर (करीब 41,000 रुपये) में मिलेगा।





