रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रूस से कच्चे तेल के आयात को लेकर सामने आई खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। कंपनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उसके जामनगर रिफाइनरी के लिए रूस से तेल मंगाए जाने की खबरें गलत हैं और इससे कंपनी की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
रिलायंस ने बताया कि बीते करीब तीन हफ्तों में उसे रूस से किसी भी तरह का कच्चा तेल नहीं मिला है और न ही जनवरी महीने में ऐसी किसी डिलीवरी की कोई संभावना है। कंपनी ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जारी किया।
कंपनी का कहना है कि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रूसी तेल से लदे तीन जहाज रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि यह दावा पूरी तरह गलत है। रिलायंस ने नाराजगी जताई कि रिपोर्ट प्रकाशित करते समय उसके खंडन को नजरअंदाज किया गया।
रिलायंस के अनुसार, उसने पहले ही साफ कर दिया था कि उसने इन कार्गो की खरीद नहीं की है और जनवरी में रूस से किसी भी कच्चे तेल की आपूर्ति नहीं होने वाली है। इसके बावजूद गलत जानकारी के साथ रिपोर्ट जारी की गई, जिससे कंपनी की छवि को धूमिल करने का प्रयास हुआ।
गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में शिपिंग डेटा के आधार पर यह कहा गया था कि रूसी कच्चा तेल भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, रिलायंस ने दोहराया है कि इन जहाजों का उसकी रिफाइनरी से कोई संबंध नहीं है और रूस से तेल खरीदने का दावा निराधार है।





