कृष 4 को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है, इसी बीच फिल्म की कास्ट को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। अभिनेता रजत बेदी के फिल्म में शामिल होने की खबरों को खुद राकेश रोशन ने खारिज कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में रजत बेदी की मौजूदगी राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर में दिखी थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह ‘कृष 4’ का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, राकेश रोशन ने साफ कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और रजत बेदी फिल्म में नजर नहीं आएंगे।
गौरतलब है कि रजत बेदी इससे पहले कोई… मिल गया में अहम भूमिका निभा चुके हैं। यही फिल्म आगे चलकर ‘कृष’ सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत बनी थी, जिस वजह से उनके नाम को फिर से जोड़ा जाने लगा।
‘कृष 4’ इस मायने में भी खास होगी क्योंकि इसमें पहली बार ऋतिक रोशन निर्देशन की कमान संभालते नजर आएंगे। इससे पहले इस फ्रेंचाइज़ी की सभी फिल्मों का निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने ही किया था।
साल 2003 में ‘कोई… मिल गया’ की सफलता के बाद 2006 में ‘कृष’ और फिर 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई थी। अब फैंस को चौथे भाग का इंतजार है, हालांकि मेकर्स ने कास्ट को लेकर फिलहाल पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।





