मुंबई। फिल्म दृश्यम 3 को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। अभिनेता अक्षय खन्ना के फिल्म से अचानक बाहर होने के बाद अब निर्माता कुमार मंगत पाठक ने खुलकर अपनी बात रखी है और अभिनेता को कानूनी नोटिस भेजने की पुष्टि की है।
निर्माता का आरोप है कि अक्षय खन्ना ने फिल्म साइन करने के बाद कई शर्तें रखीं, एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए, एडवांस फीस ली और शूटिंग शुरू होने से महज 10 दिन पहले प्रोजेक्ट छोड़ दिया। कुमार मंगत पाठक के मुताबिक, इससे फिल्म को आर्थिक और प्रोडक्शन स्तर पर नुकसान हुआ है।
विग पहनने की शर्त से शुरू हुआ विवाद
एक इंटरव्यू में निर्माता ने बताया कि अक्षय खन्ना की प्रमुख शर्त यह थी कि वे फिल्म में विग पहनना चाहते थे। हालांकि निर्देशक अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि ‘दृश्यम’ एक सीक्वल है और किरदार का लुक पहले के हिस्सों से मेल खाना जरूरी है। बाद में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति भी बनी, लेकिन इसके बावजूद अक्षय ने अचानक फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया।
निर्माता के तीखे बयान
कुमार मंगत पाठक ने यह भी कहा कि अक्षय को पहचान उनकी ही फिल्म सेक्शन 375 से मिली थी। उन्होंने दावा किया कि ‘दृश्यम’ एक बड़ा ब्रांड है और यह फिल्म अजय देवगन के नाम से चलती है। निर्माता के मुताबिक, अक्षय की सोलो फिल्म भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
शूट से ठीक पहले छोड़ी फिल्म
निर्माता का कहना है कि अक्षय को ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी और उन्होंने इसे 500 करोड़ की फिल्म तक बताया था, लेकिन इसके बावजूद एडवांस लेने के बाद शूट से 10 दिन पहले उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। इसी कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
जयदीप अहलावत की एंट्री
अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है। निर्माता का कहना है कि जयदीप न सिर्फ बेहतर अभिनेता हैं, बल्कि पेशेवर तौर पर भी ज्यादा भरोसेमंद हैं।





