नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया।
यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड 26 दिसंबर 2025 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ दर्ज हुआ। इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत को टी20 इंटरनेशनल में 77वीं सफलता मिली। अब तक वह 130 टी20 मैचों में टीम की अगुवाई कर चुकी हैं।
मेग लैनिंग से आगे निकलीं हरमनप्रीत
इस खास सूची में मेग लैनिंग अब दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 76 टी20 मुकाबलों में जीत दिलाई थी। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की हीथर नाइट हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने 72 जीत दर्ज कीं। वहीं चौथे स्थान पर चार्लेट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 68 टी20 मैचों में इंग्लैंड को सफलता दिलाई।
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली कप्तान
77 जीत – हरमनप्रीत कौर (भारत) – 130 मैच
76 जीत – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 100 मैच
72 जीत – हीथर नाइट (इंग्लैंड) – 96 मैच
68 जीत – चार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 93 मैच
शानदार टी20 इंटरनेशनल करियर
हरमनप्रीत कौर का टी20 इंटरनेशनल करियर भी उतना ही प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 185 टी20 मुकाबले खेले हैं। 165 पारियों में उन्होंने 28.90 की औसत से करीब 3700 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 103 रन है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 32 विकेट झटके हैं।





