भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साल 2026 की शुरुआत भक्ति और आस्था के साथ की। हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन किए और प्रसिद्ध भस्म आरती में भाग लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने भगवान महाकाल से नए साल में सफलता की कामना की।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी समेत अन्य खिलाड़ी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करते नजर आ रही हैं। खिलाड़ियों ने पुजारियों से आशीर्वाद लिया और आने वाले साल के लिए अपनी तैयारियों को लेकर संकल्प भी किया।
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने हाल ही में श्रीलंका को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया है। यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में तीसरी
5-0 की सीरीज जीत रही। इससे पहले टीम ने 2019 में वेस्टइंडीज और 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन किया था।
फिलहाल भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले विश्व कप में शुरुआती दौर से बाहर होने के बाद से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने कोई भी सीरीज नहीं हारी है। आगे फरवरी 2026 में ऑस्ट्रेलिया और मई 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को विश्व कप से पहले अहम माना जा रहा है।





