मध्यप्रदेश

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर शेयर कर RSS और भाजपा की संगठन शक्ति की सराहना की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर चर्चा छेड़ दी है। तस्वीर में मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पास जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि “RSS का जमीनी स्वयंसेवक और भाजपा का कार्यकर्ता नीचे बैठकर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनता है, यही संगठन की ताकत है।” इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने भाजपा और उसके वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संगठनात्मक ढांचे की प्रशंसा की और यह दिखाने की कोशिश की कि जमीनी स्तर पर काम करने वाला कार्यकर्ता बड़े संवैधानिक पदों तक पहुंच सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि यह तस्वीर उन्हें Quora साइट पर मिली थी। तस्वीर 1990 के दशक, विशेषकर 1996 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ली गई मानी जा रही है, जहां उस समय कई शीर्ष भाजपा नेता मौजूद थे।

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसे साझा करते हुए कहा कि संगठन के भीतर जमीनी कार्यकर्ताओं का विकास यही कहानी बयां करता है और यह दिखाता है कि कैसे मेहनत और प्रतिबद्धता से कोई व्यक्ति उच्च पदों तक पहुंच सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts