Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में अपनी दो खास फ्लैगशिप लग्जरी कारों के Celebration Edition लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एक ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी SUV EQS और दूसरी अल्ट्रा-लग्जरी Maybach GLS शामिल है। नए डिजाइन, अतिरिक्त प्रीमियम फीचर्स और स्पोर्टी अपील के साथ ये दोनों मॉडल्स भारत के लग्जरी कार सेगमेंट में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करते हैं।
Mercedes EQS SUV Celebration Edition
Mercedes EQS SUV Celebration Edition को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उतारा गया है। 5-सीटर वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 1.34 करोड़ रुपये रखी गई है, जबकि 7-सीटर वेरिएंट 1.48 करोड़ रुपये में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक यह SUV 2025 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV रही है। EQS SUV 450 वेरिएंट 6.2 सेकंड में 0–100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ता है और एक बार चार्ज करने पर करीब 775 किमी तक चल सकता है। वहीं ज्यादा पावरफुल EQS SUV 580 वेरिएंट 4.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल करता है और इसकी रेंज 809 किमी तक जाती है। दोनों वेरिएंट्स में 122 kWh बैटरी, फास्ट चार्जिंग, 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव और हाई-एंड कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं।
Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition
Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition को 4.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। अब भारत में ही असेंबल होने के कारण इसकी कीमत पहले के मुकाबले काफी कम हुई है। यह SUV टू-टोन पेंट फिनिश, बड़ी क्रोम ग्रिल और 23-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ बेहद रॉयल लुक देती है। इसके केबिन में रियर पैसेंजर्स के लिए लग्जरी रिक्लाइनिंग सीट्स, मसाज फंक्शन, प्रीमियम साउंड सिस्टम और रेफ्रिजरेटेड स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। पावर के लिए इसमें 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेहद स्मूद ड्राइविंग अनुभव देता है।
कुल मिलाकर, Mercedes-Benz की ये दोनों Celebration Edition कारें उन ग्राहकों को टारगेट करती हैं, जो टेक्नोलॉजी, लग्जरी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल चाहते हैं।





