व्यापार

एलन मस्क ने बेटे का नाम रखा ‘शेखर’, भारतीय वैज्ञानिक से जुड़ा खास कनेक्शन

दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क एक बार फिर अपने भारत से जुड़ाव को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके छोटे बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने बेटे का नाम प्रसिद्ध भारतीय भौतिक विज्ञानी सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर से प्रेरित होकर ‘शेखर’ रखा है।

यह जानकारी खुद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा की। दरअसल, टेस्ला से जुड़े एक हैंडल ने मस्क की उनके दो बच्चों के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। इसी पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने अपने बच्चों के नाम और उनके पीछे की प्रेरणा के बारे में बताया।

बेटे और बेटी के नाम के पीछे की कहानी

एलन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनके बेटे का पूरा नाम स्ट्राइडर शेखर है, जिसमें ‘शेखर’ नाम महान भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर के सम्मान में रखा गया है। वहीं उनकी बेटी का नाम कामेट एज्योर है, जिसका नाम एल्डन रिंग के मोस्ट पावरफुल स्पेल के नाम पर रखा गया है।

इससे पहले भी एलन मस्क एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस आधी भारतीय हैं, इसी वजह से उनके बेटे के नाम में भारतीय वैज्ञानिक का संदर्भ शामिल किया गया।

भारतीय प्रतिभा की कर चुके हैं तारीफ

एलन मस्क कई मौकों पर अमेरिका में भारतीय प्रोफेशनल्स की खुलकर सराहना कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रतिभा ने अमेरिका को काफी फायदा पहुंचाया है।

शिवोन जिलिस कनाडा में पली-बढ़ी हैं, लेकिन उनका पैतृक संबंध भारत से है। वह टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विशेषज्ञ हैं और 2017 से न्यूरालिंक से जुड़ी हुई हैं। वर्तमान में वह कंपनी में ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts