देशधर्म

विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की तैयारी, भोपाल से मंगाई जा रही 750 टन क्षमता वाली क्रेन

कल्याणपुर के कैथवलिया क्षेत्र में, चकिया–केसरिया पथ पर निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में 17 जनवरी को एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। यहां 33 फीट ऊंचे और लगभग 210 टन वजनी विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग को पेडेस्टर पर स्थापित किया जाएगा। इस विशाल स्थापना के लिए भोपाल से विशेष क्रेन मंगाई जा रही हैं, जिनमें से एक क्रेन की क्षमता 750 टन बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक, ये क्रेन 13 जनवरी तक मंदिर परिसर पहुंच जाएंगी। शिवलिंग की स्थापना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने निर्माणाधीन मंदिर परिसर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा की।

हेलीकॉप्टर से होगा जलाभिषेक और पुष्प वर्षा

निरीक्षण के दौरान मंदिर के सचिव ललन सिंह से कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इसमें वीआईपी पंडाल, वाहन पार्किंग, श्रद्धालुओं की आवाजाही और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया गया। आयोजन के दौरान हेलीकॉप्टर से शिवलिंग का जलाभिषेक और पुष्प वर्षा भी की जाएगी, जिसकी समय-सारिणी पर प्रशासन ने जानकारी ली।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र गुप्त बैठा, थानाध्यक्ष विनीत कुमार सहित पुलिस बल और बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts