तमिलनाडु में Blinkit के एक डिलीवरी राइडर ने अपनी सूझबूझ और संवेदनशीलता से एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। चूहे मारने की दवा के तीन पैकेट का एक सामान्य सा दिखने वाला ऑर्डर उस वक्त इंसानियत की परीक्षा बन गया, जब राइडर को ग्राहक के घर पहुंचकर हालात कुछ अलग ही नजर आए।
ऑर्डर लेकर जब राइडर तय पते पर पहुंचा, तो दरवाजा खोलने वाली महिला बेहद परेशान और रोती हुई दिखी। उसकी हालत देखकर राइडर को तुरंत शक हुआ कि मामला सामान्य नहीं है। उसने महसूस किया कि महिला किसी गहरे मानसिक तनाव से गुजर रही है। ऐसे में उसने डिलीवरी पूरी करने के बजाय हालात को समझने और सही फैसला लेने का रास्ता चुना।
ऑर्डर देने के बजाय दिखाई संवेदनशीलता
राइडर ने बाद में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि तीन पैकेट जहर का ऑर्डर देखकर ही उसे अजीब लगा था, लेकिन महिला की हालत देखकर उसे यकीन हो गया कि वह किसी गंभीर परेशानी में है। उसने ऑर्डर सौंपने से इनकार कर दिया और महिला को समझाने की कोशिश की कि जिंदगी बहुत कीमती है और मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता।
हालांकि महिला ने किसी गलत इरादे से इनकार किया, फिर भी राइडर ने एहतियातन जहर अपने साथ वापस ले लिया और ऑर्डर कैंसिल करवा दिया। उसने महिला से बार-बार आग्रह किया कि चाहे कितनी भी परेशानी हो, खुद को नुकसान पहुंचाने का रास्ता न चुने।
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर Blinkit राइडर की जमकर सराहना हो रही है। लोग उसे “लीजेंड”, “सुपर अन्ना” और “असली हीरो” जैसे नामों से पुकार रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि उसने नियमों से ऊपर उठकर इंसानियत को चुना, जबकि कुछ ने कहा कि “सभी नायक चोगा नहीं पहनते।”
एक यूजर ने लिखा, “आप जैसे लोगों की वजह से ही दुनिया रहने लायक है।” वहीं दूसरे ने कहा, “आपने अपनी अंतरात्मा की सुनी और एक इंसान की जान बच गई।”
एक छोटा फैसला, बड़ी मिसाल
यह घटना साबित करती है कि कभी-कभी एक छोटा सा फैसला भी किसी की जिंदगी बचा सकता है। Blinkit राइडर ने यह दिखा दिया कि असली हीरो वही होता है, जो अपने काम के साथ-साथ इंसानियत को भी सबसे ऊपर रखे।





