केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के वीडियो ब्लॉग में उन्होंने अपने निजी जीवन, ऑर्गेनिक खेती और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए।
सरकारी आवास में भी खेती
गडकरी ने बताया कि वे दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास परिसर में भी छोटे स्तर पर खेती करते हैं, जहां मिर्च समेत कई सब्जियां उगाई जाती हैं। वहीं उनकी पत्नी महाराष्ट्र में ऑर्गेनिक खेती करती हैं। इस खेती में एक-एक किलो के बैंगन और प्याज तक की पैदावार हो चुकी है। यहां अरहर और चने की दाल भी उगाई जाती है। खेती में आधुनिक तकनीक और AI का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें सैटेलाइट इमेज के जरिए सिंचाई तय होती है।
सादगी और कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता
गडकरी ने कहा कि वे खुद को एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार का हिस्सा मानते हैं। उनका मानना है कि भगवान ने जितना दिया है, उसी में संतोष रखना चाहिए। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी राजनीतिक विरासत पर उनके कार्यकर्ताओं का अधिकार है।
हाईवे के लिए ससुर का घर भी गिराया
पॉडकास्ट में एक अहम खुलासा करते हुए गडकरी ने बताया कि एक हाईवे प्रोजेक्ट के दौरान उनकी पत्नी के मायके का घर भी तोड़ना पड़ा था। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार लाइन खींची गई और पूरा घर गिराया गया, बदले में मुआवजा दिया गया।
दिल्ली–देहरादून सफर होगा और आसान
गडकरी ने दावा किया कि आने वाले 15 दिनों में दिल्ली से देहरादून का सफर सड़क मार्ग से सिर्फ दो घंटे में पूरा हो सकेगा। ऐसे में इस रूट पर फ्लाइट का मतलब ही खत्म हो जाएगा।





