फिल्म चमकीला से दर्शकों का दिल जीत चुके दिलजीत दोसांझ अब बॉर्डर-2 में एक नई और प्रभावशाली भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स ने उनका पहला लुक जारी किया है, जिसमें वह भारतीय वायुसेना के वीर फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। यह वही योद्धा हैं, जिन्होंने 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों से डटकर मुकाबला किया था।
जारी तस्वीर में दिलजीत बड़े मूछों, दृढ़ चेहरे और खून से सने रूप में लड़ाकू विमान के कॉकपिट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा— “इस देश के आसमान में गुरु के बाज़ पहरा देते हैं।” फैंस उनके इस धांसू लुक को देखकर बेहद उत्साहित हैं।
इससे पहले वरुण धवन का लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वह मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में दिखेंगे, जो 1971 के युद्ध के नायक थे। फिल्म में सनी देओल फिर से मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका निभाएंगे। उनके साथ मोना सिंह, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे।
भूषण कुमार और जे.पी. दत्ता के प्रोडक्शन में बन रही बॉर्डर-2 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने आज भी यादगार बना रखा है। फिल्म की रिलीज 23 जनवरी 2026 के लिए तय की गई है, और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।





