मनोरंजन

संजय मिश्रा–महिमा चौधरी की कॉमिक फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का धमाकेदार टीज़र जारी

संजय मिश्रा की नई फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का मजेदार टीज़र रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। कॉन्टेंट-ड्रिवन सिनेमा के दौर में संजय मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार लीड रोल में जमकर चमक रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ महिमा चौधरी नजर आ रही हैं, जिनका लुक और अंदाज़ दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

1.1 मिनट के टीज़र में संजय मिश्रा अपने किरदार दुर्लभ प्रसाद के जरिए पत्नी की खूबियों का गुणगान करते दिखते हैं, जबकि महिमा चौधरी का पात्र उनसे बिल्कुल अलग और बेपरवाह अंदाज़ में नज़र आता है। महिमा का किरदार स्मोकिंग और ड्रिंकिंग जैसी आदतों वाला है, लेकिन दिखने में बिल्कुल सपनों की रानी। टीज़र में एक वक्त संजय मिश्रा अपने बेटे से कहते भी हैं— “तुम्हारी मम्मी बिल्कुल महिमा चौधरी जैसी दिखती हैं।”

टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बेहद मनोरंजक और हंसी से भरपूर बताया है। संजय मिश्रा ने भी इंस्टाग्राम पर टीज़र साझा करते हुए लिखा— “शादी नंबर 2! दुर्लभ प्रसाद अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं, क्या आप तैयार हैं?” फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पहले जारी पोस्टरों में दुर्लभ प्रसाद के बारे में बताया गया था कि उनकी दूसरी शादी के लिए विधवा या तलाकशुदा महिलाएं भी इच्छुक हैं। अब टीज़र आने के बाद फैंस ट्रेलर की मांग कर रहे हैं।

संजय मिश्रा का करियर उनकी कॉमिक टाइमिंग से लेकर गम्भीर अभिनय तक की रेंज दिखाता है—‘गोलमाल’, ‘वेलकम’, ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी कॉमेडी से लेकर ‘आंखों-देखी’, ‘वध’, ‘मसान’ जैसी भावनात्मक फिल्मों तक वे हर भूमिका में अलग छाप छोड़ चुके हैं।

यह फिल्म भी अब दर्शकों के लिए एक नई और मनोरंजक कहानी लेकर आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts