जशपुर, छत्तीसगढ़। जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब स्कूल बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा धंसी। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़ागांव के पास हुई इस घटना में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस में दर्जनों बच्चे सवार थे।
बस तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी कि अचानक ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। स्थिति को भांपते हुए ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और बस को मोड़कर झाड़ियों की ओर ले गया। इसी वजह से बस पास के नाले में गिरने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
बच्चों में भय, लेकिन सभी सुरक्षित
तेज झटके के कारण बच्चे घबरा गए, लेकिन स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई।
पुलिस जांच शुरू
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस की तकनीकी खराबी, ब्रेक फेल होने के कारणों और मेंटेनेंस से संबंधित लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी जवाबदेही तय की जा रही है।





