बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बोमन ईरानी आज अपनी दमदार एक्टिंग और अनोखे किरदारों के लिए मशहूर हैं, लेकिन उनका फिल्मी सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा। 2 दिसंबर 1959 को मुंबई में जन्मे बोमन ने 40 साल की उम्र के बाद फिल्मों में कदम रखा, जबकि आज वे 66 वर्ष के हो चुके हैं।
वेटर और फोटोग्राफर की नौकरी से शुरू हुआ सफर
किशोरावस्था में बोमन ने मुंबई के ताज होटल में वेटर, बारटेंडर और रूम सर्विस जैसी नौकरियां कीं। इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफी भी की। परिवार की जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने अपनी मां की तबीयत खराब होने के बाद घर की बेकरी भी संभाली।
42 साल की उम्र में मिली पहली फिल्म
थिएटर में वर्षों तक एक्टिंग करने के बाद बोमन को 2003 में ‘डरना मना है’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। हालांकि उन्हें असली पहचान उसी वर्ष आई फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस ने दिलाई, जिसके बाद उनका करियर लगातार आगे बढ़ता गया।
एक से बढ़कर एक फिल्में और 65 की उम्र में डायरेक्शन
बोमन ईरानी ने थ्री इडियट्स, पीके, मैं हूं ना, नो एंट्री, डॉन, हाउसफुल जैसी कई सफल फिल्मों में यादगार भूमिकाएँ निभाईं। 65 साल की उम्र में उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी पहली ओटीटी फिल्म द मेहता बॉयज (2025) का निर्देशन किया। 66वें जन्मदिन से ठीक पहले उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म के निर्देशन का भी ऐलान कर दिया।





