खेल

स्टाइल और प्यार के साथ विराट–अनुष्का ने किया 2026 का स्वागत, चहल ने फोटो क्रेडिट पर किया मज़ाक

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में नए साल 2026 का स्वागत किया। 1 जनवरी को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें वह अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार उमड़ पड़ा।

इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने लिखा, “हैप्पी न्यू ईयर भइया-भाभी” और साथ ही फोटो क्रेडिट को लेकर हल्की-फुल्की चुटकी लेते हुए कहा, “फोटो क्लिक का क्रेडिट मिल जाता तो…”। चहल के इस कमेंट पर फैंस भी खूब हंसे और कपल को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

इससे पहले विराट ने एक और भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अनुष्का के साथ मास्क पहने नजर आए थे। इस तस्वीर में विराट ने स्पाइडर-मैन जैसा मास्क लगाया हुआ था। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, “अपनी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं।”

हाल ही में यह कपल एक आध्यात्मिक यात्रा पर भी गया था, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। बीते साल वे कई बार उनके आश्रम भी पहुंचे थे। इसके अलावा, विदेश रवाना होने से पहले दोनों अपने अलीबाग स्थित फार्महाउस पर भी समय बिताते नजर आए।

गौरतलब है कि विराट और अनुष्का की मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी। दोस्ती से शुरू हुई यह कहानी प्यार में बदली और दिसंबर 2017 में दोनों ने शादी कर ली। जनवरी 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ, जबकि फरवरी 2024 में उनके बेटे अकाय ने परिवार में खुशियां और बढ़ा दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts