नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सुपरस्टार प्रभास ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। उनकी आने वाली फिल्म स्पिरिट का पहला आधिकारिक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं और पोस्टर में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आ रही हैं।
1 जनवरी 2026 की देर रात निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में भारतीय सिनेमा का जिक्र करते हुए नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। पोस्टर सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
पोस्टर की खासियत
पोस्टर में प्रभास घायल अवस्था में खिड़की के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। वे बिना शर्ट, ऑफ-व्हाइट पैंट और काले चश्मे में नजर आ रहे हैं, जबकि तृप्ति डिमरी देसी अंदाज में उनकी सिगरेट जलाती दिख रही हैं। दोनों का यह इंटेंस और रॉ लुक फिल्म की गंभीर और दमदार कहानी की झलक देता है।
फिल्म के बारे में
‘स्पिरिट’ में प्रभास और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, फिल्म में प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना अहम किरदारों में नजर आएंगे। इसके अलावा, कोरियाई अभिनेता डॉन ली के फिल्म से जुड़ने की चर्चाएं भी हैं, हालांकि मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
कुल मिलाकर, ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर साफ संकेत देता है कि प्रभास एक बार फिर अपने नए और अलग अवतार से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं।





