धर्ममध्यप्रदेश

नववर्ष की शुरुआत भोलेनाथ के चरणों में: ओंकारेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब

खंडवा। नए साल के पहले दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब एक लाख से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर साल 2026 की शुरुआत की और मां नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

नववर्ष को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में विशेष इंतजाम किए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए करीब 300 जवान और 100 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया। वहीं, पिछले दो दिनों से बंद झूला पुल को वीआईपी और टिकट दर्शन कराने वाले श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रूप से खोल दिया गया।

भीड़ प्रबंधन के तहत सामान्य श्रद्धालुओं को जेपी चौक और पुराने ब्रिज के रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया गया। यह व्यवस्था 5 जनवरी तक लागू रहेगी, ताकि दर्शन सुचारू रूप से हो सकें।

खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि अब लोगों में पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन की ओर रुझान तेजी से बढ़ा है। महाकालेश्वर मंदिर और ओंकारेश्वर जैसे तीर्थ स्थलों पर उमड़ रही भीड़ इस बदलते ट्रेंड का प्रमाण है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाओं को भी मजबूत किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts