खेल

अर्जुन एरिगेसी से हार बर्दाश्त नहीं कर पाए मैग्नस कार्लसन, फिर दिखाया गुस्सा

दोहा। वर्ल्ड नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन एक बार फिर अपनी हार के बाद आपा खोते नजर आए हैं। इस बार फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी से मिली हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में मेज पर जोर से हाथ मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

FIDE World Blitz Championship के मुकाबले में अर्जुन एरिगेसी शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने सटीक चालों, मजबूत एंडगेम और तेज गणनाओं के दम पर मौजूदा वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन कार्लसन को मात दी। इस हार के बाद कार्लसन खुद पर काबू नहीं रख सके और उनका गुस्सा कैमरे में कैद हो गया।

यह पहली बार नहीं है जब कार्लसन के व्यवहार पर सवाल उठे हों। इससे पहले जून में नॉर्वे चैस टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश से हार के बाद भी वे नाराजगी जताते दिखे थे। मौजूदा टूर्नामेंट में भी यह उनका दूसरा विवादित पल है। इससे पहले रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादीस्लाव आर्तेमीव से हार के बाद उन्होंने गुस्से में एक कैमरामैन को धक्का दे दिया था।

अर्जुन एरिगेसी की इस जीत के बाद टूर्नामेंट की तस्वीर और रोचक हो गई है। 11 राउंड के बाद अर्जुन और फ्रांस के मैक्सिम वेशियर-लाग्रेव 9-9 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं कार्लसन 8 अंकों के साथ अन्य खिलाड़ियों के साथ पीछे खिसक गए हैं।

दोहा में चल रही इस चैंपियनशिप में अब केवल दो राउंड बाकी हैं, ऐसे में खिताब की दौड़ बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। 22 वर्षीय अर्जुन एरिगेसी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने साबित कर दिया है कि भारतीय शतरंज अब विश्व मंच पर नए सितारे गढ़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts