भारत के स्मार्टफोन बाजार में Apple ने नया इतिहास रच दिया है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। यह पहला मौका है जब किसी प्रीमियम सेगमेंट के फोन ने सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कीमत के प्रति संवेदनशील माने जाने वाले भारतीय बाजार में यह उपलब्धि ऐपल के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बिक्री के आंकड़ों ने चौंकाया बाजार
रिसर्च फर्म Counterpoint Research के मुताबिक, 2025 के पहले 11 महीनों में भारत में iPhone 16 की करीब 65 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। वहीं बजट सेगमेंट के लोकप्रिय फोन Vivo Y29 5G की बिक्री लगभग 47 लाख यूनिट रही। खास बात यह है कि iPhone 16 की कीमत Vivo के इस फोन से तीन गुना से भी ज्यादा है, इसके बावजूद बिक्री में उसने बाजी मार ली।
iPhone 15 ने भी दिखाई मजबूत पकड़
सिर्फ iPhone 16 ही नहीं, बल्कि iPhone 15 भी इस साल भारत के टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में शामिल रहा। करीब 47 हजार रुपये की शुरुआती कीमत होने के बावजूद, नो-कॉस्ट EMI, बैंक ऑफर्स और कैशबैक जैसी योजनाओं ने महंगे फोन को ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद की। इससे यह साफ होता है कि भारतीय ग्राहकों की पसंद अब तेजी से बदल रही है।
भारत पर ऐपल का बढ़ता फोकस
भारत में iPhone की बढ़ती बिक्री ऐपल की दीर्घकालिक रणनीति को भी दर्शाती है। कंपनी चीन पर निर्भरता घटाकर भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रही है और देश को एक बड़े ग्रोथ मार्केट के रूप में देख रही है। इसी रणनीति के तहत बेंगलुरु, पुणे और नोएडा में नए ऐपल स्टोर्स खोले गए हैं। नवंबर 2025 तक iPhone 15 और 16 की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी लगभग 8 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
कुल मिलाकर, iPhone 16 की रिकॉर्ड बिक्री यह संकेत देती है कि भारत में अब सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि ब्रांड, भरोसा और प्रीमियम अनुभव भी खरीदारी के बड़े कारण बन चुके हैं।





