छत्तीसगढ़

अंबिकापुर में पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत: खदान विस्तार को लेकर बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार को कोयला खदान विस्तार को लेकर बड़ा तनाव फैल गया। ग्राम परसोडी कला के लोग SECL की अमेरा कोयला खदान के विस्तार का विरोध कर रहे थे। उनका आरोप है कि बिना सही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी किए खदान को बढ़ाया जा रहा है। इसी मुद्दे पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हालात अचानक बिगड़ गए।

ग्रामीणों की भीड़ ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। कई लोग लाठी-डंडे और कुल्हाड़ियां भी लेकर पहुंचे थे। जवाब में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस हिंसक झड़प में एएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
सरगुजा के अपर कलेक्टर सुनील नायक ने बताया कि खदान के लिए 2016 में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटा है कि वे विरोध शांतिपूर्वक और कानून के दायरे में करें। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts