खेलछत्तीसगढ़

रायपुर वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, टीम इंडिया पहले करेगी बैटिंग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।

पहले वनडे में भारत ने रांची में 1-0 की बढ़त बनाई थी। विराट कोहली के 135 रन और कप्तान रोहित शर्मा के 57 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। आज भी फैंस को दोनों अनुभवी बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है।

सीरीज की स्थिति
भारत 1-0 से आगे है और यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकता है। वहीं साउथ अफ्रीका आज की जीत के साथ मुकाबले को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगा।

रायपुर पिच रिपोर्ट
रायपुर की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। स्विंग और बाउंस के चलते शुरुआती ओवर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। 2023 में यहां खेले गए भारत-न्यूजीलैंड वनडे में कीवी टीम केवल 108 रन पर सिमट गई थी, जहां शमी और सिराज ने नई गेंद से दमदार प्रदर्शन किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका:
रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts