कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर हंसी का तूफान लेकर आए हैं। उनकी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनका कॉमिक अंदाज और भी ज्यादा मजेदार अवतार में नजर आ रहा है। इस बार कहानी में ट्विस्ट और भी बड़ा है—तीन शादियों के बाद कपिल चौथी दुल्हन की तलाश में घूमते दिख रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत में ही कपिल का डायलॉग फिल्म के कॉमिक माहौल का अंदाजा दे देता है। वह बताते हैं कि प्यार में धोखा खाने के चक्कर में उन्होंने धर्म तक बदल डाले—हिंदू से मुसलमान, मुसलमान से क्रिश्चियन—लेकिन लड़की नहीं मिली, उल्टा तीन-तीन धर्मों से एक-एक बीवी जरूर मिल गई! इन तीनों पत्नियों और उनकी अलग-अलग दुनिया के बीच कपिल बुरी तरह फंस जाते हैं, और यहीं से शुरू होती है हंसी से भरपूर कॉमिक राइड।
फिल्म में त्रिधा चौधरी के साथ कपिल के रोमांटिक और मजेदार सीन्स भी ट्रेलर को और तड़काता हैं। कपिल की जिंदगी एक कॉमेडी नहीं बल्कि ‘मल्टी-टास्किंग थ्रिलर’ बन चुकी है, जहां हर मोड़ पर नया झंझट खड़ा हो जाता है।
रिलीज डेट
‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास–मस्तान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
पहली फिल्म की सफलता के बाद फैन्स कपिल को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने को बेताब थे। ट्रेलर देखकर लगता है, इस बार भी कपिल सबको हंसी से लोटपोट करने वाले हैं।





