छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नकली शराब के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके संगठित और खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। गिरोह में दो और स्थानीय लोग शामिल थे, जिनमें से एक गिरफ्तार हो चुका है और दूसरा अभी फरार है।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
छापेमारी में गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
नंद कुमार कुर्रे
इस्लाम उर्फ सुद्दू
शेख साजिद
छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी
पुलिस ने बताया कि ये सभी नकली देशी प्लेन मदिरा बनाकर ग्रामीणों को भट्टी शराब के नाम पर असली की दर में बेचते थे। इससे पीने वालों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता था और कई बार मौत के मामले भी सामने आए थे।
जप्त सामग्री
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की:
नकली देशी प्लेन मदिरा: 49 पाव, कुल 8820 एमएल
नकली स्टिकर: 6 बंडल
नकली होलोग्राम: 8 पेज
खाली पाव बोतलें: 7 बोरी
25 लीटर के 42 जरीकेन
पानी के 19 जार
3 बॉटलिंग मशीन
अन्य अवैध पैकिंग सामग्री
गिरोह के अन्य सदस्य
पूछताछ में पता चला कि गिरोह में दो और स्थानीय लोग शामिल थे। इनमें से एक को हाल ही में गांजा प्रकरण में जेल भेजा गया, जबकि दूसरा अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। कवर्धा पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से प्रदेश में नकली शराब के कारोबार पर कड़ी चोट लगी है और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।





