रायपुर। राजधानी में लंबे समय से चल रहे स्काई वॉक प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत होने जा रही है। गर्डर और स्लैब लगाने के काम को पूरा करने के लिए 27 नवंबर से 27 दिसंबर तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर को ट्रैफिक ब्लॉक के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे सुरक्षा को देखते हुए मंज़ूरी मिल गई है।
दो चरणों में होगा काम, ये रूट रहेंगे प्रभावित
स्काई वॉक का यह हिस्सा तकनीकी रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है, इसलिए रात के समय भारी मशीनरी से लान्चिंग कार्य किया जाएगा।
पहला चरण:
शास्त्री बाजार → आंबेडकर अस्पताल मार्ग पर गर्डर इंस्टालेशन
दूसरा चरण:
शास्त्री बाजार → मल्टीलेवल पार्किंग की ओर गर्डर लान्चिंग
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इन मार्गों को रात में एकांकी (वन-वे) बनाया जाएगा, और बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।
स्काई वॉक की प्रमुख खासियतें
1470 मीटर लंबा मुख्य स्काई वॉक: मल्टीलेवल पार्किंग से आंबेडकर अस्पताल तक
614 मीटर लंबाई: शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग
590 मीटर लंबाई: शास्त्री चौक से आंबेडकर अस्पताल
कुल 12 स्थानों पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे
8 साल में कई उतार-चढ़ाव
यह प्रोजेक्ट 2016-17 में भाजपा सरकार के दौरान शुरू हुआ था। 2018 में कांग्रेस सरकार ने काम रोक दिया, जिसके बाद यह वर्षों तक विवाद में रहा। 2023 में भाजपा सरकार लौटने के बाद इसे फिर गति दी गई और अधूरे काम के लिए 37.75 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता एस.के. गुप्ता के अनुसार, पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में ट्रैफिक डायवर्ट कर अगले हिस्से का गर्डर लान्चिंग कार्य किया जाएगा।
यात्रियों को सलाह — आवश्यकता न हो तो इन मार्गों से बचें
प्रशासन ने अपील की है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शास्त्री चौक, आंबेडकर अस्पताल चौक और मल्टीलेवल पार्किंग मार्ग पर अनावश्यक आवाजाही से बचें।
इन रूट्स पर केवल एक दिशा में ही वाहनों की आवाजाही संभव होगी। सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स, गार्ड्स और साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।





