रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ सरकार का प्रमुख निवेशक कार्यक्रम ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ मंगलवार को नई दिल्ली में औपचारिक रूप से शुरू हो गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देशभर के उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाक़ात की और राज्य में उपलब्ध निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में स्टील, पर्यटन, मैन्युफैक्चरिंग समेत कई प्रमुख सेक्टरों से जुड़े शीर्ष उद्योगपति और कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सरकार का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश–अनुकूल वातावरण और उभरते अवसरों को राष्ट्रीय स्तर के निवेशकों के सामने प्रभावी रूप से पेश करना है।
मुख्यमंत्री साय ने उद्योग प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करते हुए राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्थिर व पारदर्शी नीतियों, तेज़ी से विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर और सरल, समयबद्ध प्रक्रियाओं की जानकारी साझा की।
सरकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ उद्योग और निवेश के लिए तेजी से उभरता केंद्र बन रहा है, और ऐसे सम्मेलन राज्य में बड़े निवेश को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।





