छत्तीसगढ़

रायपुर में 23–25 नवंबर तक राज्य स्तरीय आवास मेला, 2,060 करोड़ की नई परियोजनाओं का ऐलान

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राजधानी रायपुर में 23 से 25 नवंबर तक राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित कर रहा है। शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में लगने वाले इस मेले में घर खरीदने वालों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक जानकारी और विकल्प उपलब्ध होंगे।

मेले की जानकारी वित्त मंत्री ओपी चौधरी, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव और सचिव अवनीश शरण ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। मेले में हाउसिंग लोन के लिए सभी प्रमुख बैंक मौजूद रहेंगे। लोग साइट विजिट कर सकेंगे और वास्तु शास्त्र व आधुनिक निर्माण तकनीक से जुड़े स्टॉलों का लाभ भी ले पाएंगे। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी भी दी जाएगी।

हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि बोर्ड को कर्जमुक्त किया गया है और अब एक नई नीति के तहत कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि इस बार का आवास मेला 2,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के लिए अवसर लेकर आया है। लोग मौके पर राशि जमा कर अपनी पसंद का मकान चुन सकेंगे।

उन्होंने बताया कि 2,060 करोड़ रुपये की लागत से 22 जिलों में बड़े पैमाने पर नई आवास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं—जो हाउसिंग बोर्ड के इतिहास की सबसे बड़ी शुरुआत है। पिछले पाँच वर्षों में जहां बोर्ड ने केवल 250 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं नई सरकार के एक वर्ष में 600 करोड़ का कारोबार दर्ज किया गया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को मृतप्राय स्थिति से बाहर निकालकर मजबूत किया है। 700 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म किया गया और OTS-2 योजना को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। अब किसी भी नई परियोजना के लिए पहले 30 फीसदी बुकिंग अनिवार्य की गई है, ताकि निर्माण कार्य वास्तविक मांग के आधार पर शुरू हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts