रायपुर में ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने भाजपा विधायक सुनील सोनी को फोन कर खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताते हुए उन्हें डराने की कोशिश की। ठग ने दावा किया कि विधायक का मोबाइल नंबर कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की जांच में ट्रेस हुआ है और इस नंबर से संदिग्ध कॉल किए गए हैं।
विधायक सुनील सोनी के अनुसार, ठग ने उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित IB दफ्तर पहुंचने को कहा। उन्होंने जब अपना परिचय भाजपा विधायक के रूप में दिया, तब भी ठग अड़ा रहा और बोला—“कोई भी हो, हमले में आपकी संलिप्तता पाई गई है।”
सोनी ने बताया कि ऐसा कॉल किसी भी आम नागरिक को डरा सकता है, और इसी तरह लोग ठगों के झांसे में आकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी चालों में फंस जाते हैं। बातचीत के दौरान उन्हें समझ आ गया कि यह एक फ्रॉड कॉल है। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और साइबर सेल को कर दी। प्रारंभिक जांच में ठग का नंबर गुड़गांव का पाया गया है।
साइबर सेल की टीम अब कॉल के स्रोत और आरोपी की तलाश में जुट गई है। विधायक ने जनता से अपील की है कि ऐसे फर्जी कॉल से सतर्क रहें और किसी भी धमकी या संदिग्ध फोन कॉल पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।





