छत्तीसगढ़

बिलासपुर में महादेव मंदिर की दानपेटी चोरी का खुलासा: तीन नाबालिग लड़कियों ने खेत में गाड़कर छिपाई पेटी, CCTV से खुला राज

बिलासपुर। भूतेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटी चोरी की घटना ने शहर को चौंका दिया। शुरू में यह मामला किसी पेशेवर गिरोह की करतूत समझा गया, लेकिन CCTV फुटेज ने सच्चाई सामने ला दी। चोरी किसी गैंग ने नहीं, बल्कि तीन नाबालिग लड़कियों ने की थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दानपेटी बरामद की और लड़कियों को परिजनों को समझाइश के साथ सुपुर्द कर दिया।

CCTV फुटेज में दिखीं तीन लड़कियां

अशोक नगर स्थित मंदिर से दानपेटी गायब होने पर प्रबंधन ने CCTV फुटेज चेक किए। इसमें दिखाई दिया कि चेहरे कपड़े से ढंके तीन नाबालिग लड़कियां मंदिर परिसर में घुसती हैं, शिवलिंग के पास रखी दानपेटी उठाती हैं और तेजी से वहां से भाग जाती हैं। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

अटल आवास की नाबालिग निकलीं आरोपी

सरकंडा पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और पता लगा कि तीनों आरोपी लड़कियां अशोक नगर के अटल आवास में रहती हैं। पूछताछ में लड़कियों ने चोरी स्वीकार की।

दानपेटी खेत में दफन मिली

पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने दानपेटी चोरी के बाद गणपति हॉस्पिटल के पीछे स्थित एक खेत में गड्ढा खोदकर उसे गाड़ दिया था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दानपेटी बरामद कर ली।

परिजनों ने मांगी माफी, पुलिस ने दिखाई नरमी

लड़कियां नाबालिग होने के कारण पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कठोर कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने घटना पर माफी मांगी और लड़कियों ने भी अपनी गलती मान ली। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया।

मंदिर समिति ने भी मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सख्त दंड की मांग नहीं की। घटना उजागर होने के बाद क्षेत्र में इस चोरी की चर्चा तेजी से फैल गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts