सुकमा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को सुकमा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छिंदगढ़ ब्लॉक में पदस्थ सब इंजीनियर प्रदीप बघेल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके सरकारी क्वार्टर में दबिश देकर नकद राशि, दस्तावेज और मोबाइल जब्त किया। कार्रवाई के बाद विभागीय अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
शिकायत के बाद ACB की ट्रैप कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर ACB की टीम दोपहर करीब 1:30 बजे आरईएस कॉलोनी स्थित सब इंजीनियर के क्वार्टर पहुंची। बताया गया कि बघेल एक निर्माण कार्य के भुगतान के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत की पुष्टि होने पर टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और तय रकम देने के दौरान उन्हें पकड़ लिया।
पुलिया निर्माण भुगतान में 5% कमीशन की मांग
सूत्रों के मुताबिक, सब इंजीनियर चियूरवाडा पंचायत में पुलिया निर्माण कार्य के भुगतान के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। पंचायत सचिव कई दिनों से भुगतान के लिए उनके चक्कर काट रहे थे, लेकिन बघेल बिना पैसे चेक जारी करने से साफ इनकार कर रहे थे। जैसे ही शिकायतकर्ता ने 30 हजार रुपए सौंपे, उसी क्षण ACB टीम ने प्रदीप बघेल को गिरफ्तार कर लिया।





