खेलछत्तीसगढ़

रायपुर में भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे 3 दिसंबर को: टिकट बिक्री शुरू, स्टूडेंट्स को डिस्काउंट और दिव्यांग बच्चों को फ्री एंट्री

रायपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी करेगा। लंबे इंतजार के बाद अब फैंस के लिए टिकट से जुड़ी जानकारी भी जारी कर दी गई है। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

टिकट बिक्री कब से होगी शुरू?

ऑनलाइन टिकट – 22 नवंबर से

टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग का आधिकारिक प्लेटफॉर्म होगा:
[www.ticketgini.in](http://www.ticketgini.in)

ऑफलाइन टिकट – 24 नवंबर से

ऑफलाइन टिकट 24 नवंबर से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध रहेंगे। दर्शक अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी विकल्प को चुन सकेंगे।

टिकट प्राइस लिस्ट: स्टूडेंट्स के लिए राहत

स्टूडेंट्स टिकट

पिछली बार 1000 रुपये वाली टिकट अब 800 रुपये में
वैध स्टूडेंट ID दिखाने पर एक छात्र केवल एक टिकट खरीद सकेगा

सामान्य दर्शक (स्टैंड-वाइज)

₹1500
₹2500
₹3000
₹3500

प्रीमियम कैटेगरी

सिल्वर: ₹6000
गोल्ड: ₹8000
प्लैटिनम: ₹10,000
कॉरपोरेट बॉक्स: ₹20,000

विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष व्यवस्था

3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस भी है।
इसी मौके पर CSCS ने दिव्यांग बच्चों को स्टेडियम में फ्री एंट्री देने का निर्णय लिया है।

बच्चों के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी
सामाजिक पहल के रूप में इसकी सराहना की जा रही है

स्टेडियम तैयारियों को मिल रही तेज रफ्तार

स्टेडियम और ग्राउंड मेंटेनेंस पर 50–60 लाख रुपये का बजट
सभी कार्य 15 दिनों के भीतर पूरी करने का लक्ष्य
फ्लड लाइट्स पूरी तरह जनरेटर से संचालित होंगी
सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग और एंट्री की जिम्मेदारी पुलिस व नगर निगम को सौंपी गई है
स्टेडियम पहली बार CSCS की पूर्ण जिम्मेदारी में अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करेगा
30 साल की लीज मिलने के बाद यहां टेस्ट मैच की संभावना भी बढ़ी है

कई वर्षों बाद रायपुर के फैंस को टीम इंडिया को लाइव देखने का मौका मिलेगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – वनडे सीरीज शेड्यूल

1st ODI: 30 नवंबर 2025 – रांची
2nd ODI: 3 दिसंबर 2025 – रायपुर
3rd ODI: 6 दिसंबर 2025 – विशाखापत्तनम

मैच शुरू: दोपहर 1:30 बजे
टॉस: दोपहर 1:00 बजे

टी-20 सीरीज शेड्यूल

1st T20 – 9 दिसंबर, कटक
2nd T20 – 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
3rd T20 – 14 दिसंबर, धर्मशाला
4th T20 – 17 दिसंबर, लखनऊ
5th T20 – 19 दिसंबर, अहमदाबाद

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts